इम्फाल। ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट इरोम शर्मिला को एक बार फिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो दिन पहले ही उनकी रिहाई हुई थी। इरोम 14 सालों से आर्म्ड फॉर्सेस स्पेशल पॉवर एक्ट का विरोध कर रही हैं। AFSPA को निरस्त करने की मांग के लिए उन्होंने इम्फाल में अपना अनशन फिर शुरू कर दिया। गौरलतब है कि उन्हें इम्फाल ईस्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट के आदेश पर रिहा किया गया था।
जब पुलिस ने इरोम को धरने वाले स्थान पर पहुंचकर गिरफ्तार किया, तो उनकी मां ने उनकी गिरफ्तारी का विरोध किया। रिहाई के बाद इरोम ने मेडिकल जांच कराने से मना कर दिया था। कोर्ट ने उनकी रिहाई पर राज्य सरकार को आदेश दिया था कि इरोम के स्वास्थ की जिम्मेदारी आपकी है अगर जरूरी हो तो उन्हें ट्यूब से खाना खिलाया जाए, लेकिन अपनी मांग पर अड़ी इरोम ने मेडिकल जांच और अनशन तोड़ने से इनकार कर दिया।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment