Friday, 8 August 2014

पुलिस सूत्रों का दावा, मेरठ में ...




मेरठ। देशभर को हिलाकर रख देने वाले और सियासत में उबाल ला देने वाले मेरठ रेप कांड में नया मोड़ आ गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक गैंगरेप का दावा करने वाली लड़की के साथ कभी रेप हुआ ही नहीं। वो अपनी मर्जी से कलीम नाम के एक शख्स के साथ गई थी। यही नहीं उसका ऑपरेशन भी उसकी मर्जी से ही हुआ था।


पुलिस का दावा है कि वो कलीम से प्यार करती थी और उसके साथ अपनी मर्जी से गई थी। मेरठ के एसएसपी ओंकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लड़की के चार बयान सामने आए हैं। धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट का बयान में जो बातें सामने आई हैं उसे हम सामने रख रहे हैं। कलीम नाम के व्यक्ति ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में जाकर लड़की की जांच कराई।


एसएसपी ने कहा कि ये बात सामने आई कि लड़की गर्भवती थी। वहां शायद पैसे की वजह से ऑपरेशन नहीं कराया गया। फिर मेरठ मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कराया गया। 23 जुलाई को कलीम और इस लड़की ने अपने आपको पति पत्नी के रूप में पेश किया और सहमति पत्र में पति –पत्नी के रूप में हस्ताक्षर किए।


पुलिस की ये कहानी पीड़ित लड़की के बयानों से बिल्कुल उलट है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए बयान में दावा किया है कि उसके साथ गैंगरेप किया गया था और उसका धर्म भी बदला गया था। इसे लेकर मेरठ में तनाव के हालात बन गए थे। प्रशासन को भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी और कई दिन तक दहशत का माहौल बना रहा।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment