Tuesday, 19 August 2014

हरियाणा की जनता का प्यार सूद समेट ...




कैथल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में बीजेपी की कैथल में मौजूद थे। इस दौरान मोदी ने हरियाणा की जनता से राज्य के विकास का वादा किया। मोदी ने कहा कि विकास करके जनता के प्यार को लौटाऊंगा।


रैली में मौजूद भीड़ को देखते हुए मोदी ने कहा कि ये भीड़ इस बात का संकेत देती है कि देश की जनता को विकास पर कितना विश्वास है। सामान्य मानवीय विकास उसकी प्राथमिकता बना हुआ है। चाहे किसान हो या मजदूर हो, रिक्शा या टैक्सी चलाने वाला ड्राइवर हो, उन्हें लगता है कि हमे पिछड़ा हुआ रहना नहीं है। हमें आगे बढ़ना है।


किसानों की दुर्दशा पर मोदी ने कहा कि किसान देश का भंडार तो भरते हैं लेकिन उनका घर खाली रहता है। हमें देश को इस दिशा में ले जाना है कि देश के भंडार भी भरें और किसान का घर भी भरे।


साथ ही मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में भ्रष्टाचार पर चुप्पी को लेकर कहा कि 15 अगस्त के मेरे भाषण में भ्रष्टाचार पर कुछ न बोलने को लेकर कहा गया।


लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि कुछ लोग कहते हैं मेरा क्या और जब कुछ हो जाता है तो कहते हैं इससे मुझे क्या। भ्रष्टाचार की बीमारी कैंसर से भी बड़ी है। पूरे देश में इसके खिलाफ मिजाज बनाना है।


साथ ही मोदी ने कहा कि आपके आधार पर हमने आधारभूत ढांचे पर ध्यान दिया है और ढांचा भी ऐसा कि वो पिछले दशक जैसा न हो। बहुत तेजी से गांवों को अच्छी शिक्षा मिले। ब्रांडबैंड कनेक्टवेटी मिले, आधुनिक भारत और युवा पीढ़ी की आशा पूरी करने के लिए हम बल देंगे।विकास नहीं होगा तो रोजगार के अवसर कहां से मिलेंगे।


मोदी ने हरियाणा के हास्य मिजाज का जिक्र करते हुए कहा कि जो मूल्यों में भरोसा करते हैं, उन्हें यहां का आदर करना स्वाभाविक है। हरियाणा के व्यंग्य विनोद से मैं वाकिफ हूं। कठिन से कठिन बातों को भी बहुत ही सहज ग्रामीण लहजों में विनोद व्यंग्य से बता जाते हैं ।


हरियाणा के इतिहास का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि गीता की रचना युद्ध की भूमि से हुई। कुरुक्षेत्र की धरती से शांति का संदेश दिया। हरियाणा की धरती पर मुझे आने का सौभाग्य मिला। आपने जो प्यार दिया है, उसे सूद समेत लौटाऊंगा,


विकास करके लौटाऊंगा। मैं हरियाणा को उतना ही जानता हूं, जितना गुजरात को जानता हूं। कई साल तक यहां रहने का अवसर मिला, हरियाणा की धरती से सीखने को मिला है। मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं उस धरती से आया हूं जिस धरती पर स्वामी दयानंद सरस्वती का जन्म हुआ था। हरियाणा के हर कोने में आज भी स्वामी दयानंद सरस्वती की शिक्षा का हर परिवार में महात्म्य है।


जानकारों का कहना है कि कैथल में रैली में मोदी की मौजूदगी इस मायने में अहम है कि इसी साल हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं। सीएम भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ कांग्रेस में बगावत की बयार चल रही है। राव इंद्रजीत और बीरेंद्र सिंह जैसे कद्दावर नेता पार्टी से अलग होकर बीजेपी का कमल थाम चुके हैं। इसके मद्देनजर इस बार हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस को जबरदस्त चुनौती देने जा रही है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment