Thursday, 21 August 2014

आजम की भैंसों को फिर मिला वीआईपी का ...




लखनऊ। उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आजम खां उनकी भैंसों को पुलिस द्वारा दिए गए अतिविशिष्ट दर्जे को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं।


आजम खां के नजदीकी और राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त सपा नेता सरफराज खां ने पंजाब से लाई जा रही भैंसों की सहारनपुर में ठहरने के दौरान देखभाल करने का वहां की पुलिस को कथित रुप से फरमान जारी किया।


एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आजम की पंजाब से लाई गई भैंसें सहारनपुर जिले में गगलहेरी थाना क्षेत्र के एक पशु गृह में रखी गई थीं। सरफराज खां पशु गृह में भैंसों की देखभाल का जायजा लेने वहां गए थे। इसके मद्देनजर कुछ पुलिसकर्मी भी वहां गए थे।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment