Wednesday, 20 August 2014

रिलीज से पहले ही लीक हो गई 'पीके' की ...




मुंबई। आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। पहले फिल्म के पोस्टर को लेकर हंगामा मचा और अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म की कहानी लीक हो गई है। अफसोस ऐसा आमिर के साथ दूसरी बार हो रहा है, खबरों की मानें तो फिल्म ‘तलाश’ के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था। फिल्म का प्लॉट विद्या बालन की फिल्म कहानी से मिलती जुलती थी। और ना चाहते हुए भी उन्हें ‘तलाश’ की पूरी कहानी बदलनी पड़ी थी।


अब तक तो आमिर अपनी फिल्मों की कहानी काफी छुपा कर रखते थे, लेकिन ‘पीके’ की कहानी ही कई अखबारों और वेबसाइट पर हेडलाइंस बन चुकी हैं। तमाम अखबारों और वेबसाइटों के मुताबिक ‘पीके’ का सच तो ये है कि आमिर खान इस फिल्म में एलियन बने हैं। जो धरती पर अपनी प्रॉब्लम सुलझाने आता है।


फिल्म की मेकिंग के दौरान लीक हुई घाघरे वाले तस्वीर के बारे में तो कहा जा रहा है कि फिल्म में एक एलियन बने हैं आमिर और उन्हें लड़के और लड़कियों में फर्क ही नहीं पता है। इसलिए घाघरा पहने हुए हैं आमिर और फिल्म के प्लॉट के बारे में तो कहा जा रहा है कि आमिर खान किसी दूसरे ग्रह पर रहते हैं और मुसीबतों का पहाड़ उनपर टूट पड़ा है।


‘पीके’ के पास अब इन मुसीबतों से बचने का ना तो कोई रास्ता है और ना ही उम्मीद। अपने हालात से हार मानने की कगार पर खड़ा ये ‘पीके’ आखिरकार अपने दोस्त की सलाह मानता है और धरती पर उम्मीद की तलाश में आता है। अखबारों में छपी कहानी के मुताबिक पीके का दोस्त ही उसे बताता है कि धरती पर भगवान होते हैं। और वो ही उसकी मदद कर करते हैं। और फिर आखिरकार पीके ये ट्रांजिस्टर लिए ऐसे नंगे बदन धरती पर आ जाता है।


धरती पर आते ही पीके अलग-अलग भेष में भगवान की तलाश में जुट जाता है। और इसी दौरान आप पीके को कभी घाघरा तो कभी लाल शर्ट जीन्स या फिर राजस्थानी ड्रेस पहने देखा जाता है। कभी पान खाकर घूम रहा है पीके तो कभी न्यूड ही हो जाता है और कहता है हमसे कि पहचाने नहीं हमको।


सुनने में तो ये भी आ रहा है कि ‘पीके’ का प्लॉट भी हूबहू अक्षय की फिल्म ‘ओह माई गॉड’ से मिलता जुलता था। और दो साल पहले जब ये फिल्म रिलीज हुई तो राजू हिरानी को ‘पीके’ की कहानी नए सिरे से लिखनी पड़ी। क्योंकि अखबारों और वेबसाइट में छपी रिपोर्टों के मुताबिक पहले की कहानी बिल्कुल ओह माई गॉड जैसी थी। जैसे परेश रावल भगवान के अस्तित्व पर सवाल उठाते हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment