नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सौ दिन के एक्शन प्लान को आगे बढ़ाने का काम एनडीएमसी ने शुरू कर दिया है। दिल्ली को पीएम की इच्छा के अनुरूप साफ बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
दिल्ली के एनडीएमसी इलाके में रहने वाले लोगों के लिए खाश दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिसके तहत अब सड़कों पर थूकना, सिगरेट पीना, कुत्तों द्वारा सड़क को गंदा कराना जेब पर भारी पड़ेगा। लोगों को इसके लिए जुर्माना देना पड़ेगा। इसके लिए क्लीन मार्शल की व्यवस्था की गई है जो इस पर रोक लगाएंगे।
एनडीएमसी के नियमों के मुताबिक सड़क पर थूकने पर 100 रूपये जुर्माना देना होगा। वहीं सिगरेट पीने पर 100 रुपये जुर्माना भरना होगा। जबकि सड़क पर पेशाब करने और कुत्तों द्वारा सड़क पर गंदगी कराने पर 200 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा। साथ ही लोगों पर नजर रखने के लिए एनडीएमसी ने पूरे शहर में क्लीन मार्शल रखे हैं। जिन्हें वर्दी देकर इसे रोकनें की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश पर भोपाल नगर निगम ने एक अप्रैल 2012 से स्पॉट फाईन का नियम बनाया है। जिसमें बीते दो सालों में 8 लाख रूपये की वसूली भी की गई है। वहीं हैदराबाद में भी 8 सड़कों पर गंदगी फैलाने पर रोक है। कानून तोड़ने वालों को जुर्माना भरना पड़ता है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment