Wednesday, 20 August 2014

अजित सिंह और मुलायम मिला सकते हैं हाथ!




नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने लखनऊ में एसपी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से बंद कमरे में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में समाजवादी पार्टी में उनकी वापसी के कयास को और ज्यादा बल मिला है। सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुलायम अमर सिंह को अपनी पार्टी में लाना चाहते हैं।


IBN7 को मिली खास जानकारी के मुताबिक RLD के अजित सिंह और मुलायम सिंह यादव जल्द हाथ मिला सकते हैं। और अमर सिंह इसकी कोशिश में जुटे हुए है। इसी संदर्भ में उन्होने मुलायम से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि अमर सिंह ने RLD के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा था जिसमें उनकी हार हुई थी।


पिछले कुछ दिनों से मुलायम और आमिर की मुलाकातों का सिलसिला लगातार जारी है। लखनऊ में मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद अमर सिंह ने कहा था कि मेरा मुलायम से पारिवारिक रिश्ता है इसलिए मिलने गया था। वो जब भी मुझे मुलाएंगे मैं उनसे मिलने जाऊंगा। मेरी कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं है।


मुलायम कहें, तो SP में शामिल हो जाऊंगा: अमर


मुलायम जब बुलाएंगे तब जाऊंगा: अमर सिंह


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment