Sunday, 31 August 2014

दर्शकों के मामले में 'रंक' निकली ...




नई दिल्ली। अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'राजा नटवरलाल' सिने प्रेमियों को आकर्षित करने में नाकामयाब रही है। फिल्म ने दो दिनों में मात्र 11 करोड़ रुपये कमाए। यूटीवी मोशन पिक्चर्स की 35 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म शुक्रवार को देश भर में 2,000 सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


मल्टीमीडिया कंबाइंस के राजेश थडानी ने बताया है कि पहले दो दिनों में फिल्म ने 11 करोड़ रुपयों की कमाई की। सप्ताह भर में इसे 20 करोड़ तक कमाई करनी चाहिए। फिल्म में निर्देशक कुणाल देशमुख और अभिनेता इमरान हाशमी की जोड़ी और पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैमा मलिक तक की काफी आलोचना हुई।


व्यापार विशेषज्ञ कोमल नहाटा ने ट्विटर पर लिखा है कि ‘राजा नटवरलाल' का ड्रामा मनोरंजक तो है, लेकिन रोमांस और संगीत कमजोर है। फिल्म दर्शकों को बांध नहीं पाती। फिल्म में इमरान और हुमैमा की जोड़ी से अलग परेश रावल और के के मेनन जैसे मंजे हुए अभिनेताओं की मौजूदगी भी अपना कमाल नहीं दिखा पाई।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment