Sunday, 31 August 2014

क्या मुस्लिम कराते हैं दंगे?




नई दिल्ली। बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने कहा है कि जहां मुस्लिम आबादी ज्यादा, वहां ही दंगे भी ज्यादा। योगी के इस फॉर्मूले से सियासी हलकों में तो उबाल है ही, बुद्धिजीवियों के एक तबके में भी बेचैनी महसूस की जा रही है।


आईबीएन7 के खास कार्यक्रम आज का मुद्दा में इस बार चर्चा का यही था मुद्दा जिसपर बात करने के लिए मौजूद थे ऑल इंडिया मुस्लिम एजेंडा 2014 के संस्थापक सदस्य शहजाद पूनावाला, पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर, जमायत-उलमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना अब्दुल हमीद नौमानी और समाजवादी पार्टी के नेता चौधरी साहिब सिंह, कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा और यूपी बीजेपी के प्रवक्ता विजय पाठक। (वीडियो देखें)


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment