Friday 29 August 2014

इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए रोहित, ...




मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और उसके बाद होने वाली ट्वेंटी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यह जानकारी दी।


बोर्ड के मुताबिक रोहित के दाएं हाथ की मध्य अंगुली में फ्रैक्चर है। चयन समिति ने रोहित के स्थान पर मुरली विजय को टीम में शामिल किया है। मुरली टेस्ट टीम का हिस्सा थे। पांच मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। पहला मैच बारिश से धुल गया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने इंग्लैंड को बुरी तरह हरा दिया था।


रोहित के घायल होने से टीम इंडिया को करारा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली पहले ही फ्लॉप चल रहे हैं। ऐसे में रोहित के वापस लौटने से भारत की स्थिति कमजोर हो सकती है। कार्डिफ वनडे में रोहित ने शानदार 52 रनों की पारी खेली थी और अंजिक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी निभाई थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment