Friday 15 August 2014

पाक: इमरान खान की गाड़ी पर चलीं ...




इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजधानी इस्लामाबाद की तरफ आ रहे सरकार विरोधी मार्च में तहरीक- ए-इंसाफ के नेता इमरान खान के वाहन पर गोलीबारी की गई जिसके बाद गुजरांवाला शहर में संघर्ष छिड़ गया।


खान की प्रवक्ता अनीला खान ने बताया कि इस हमले में खान घायल नहीं हुए हैं, लेकिन उनके वाहन को निशाना बनाया गया है। भीड़ ने पथराव करके खान के काफिले पर हमला किया और पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। टेलीविजन फुटेज में दिखाया गया कि स्थानीय लोग खान के समर्थकों के साथ झड़प कर रहे थे।


पाकिस्तान में पिछले वर्ष हुए आम चुनाव में धांधली के विरोध और सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रर्दशनकारियों ने कल लाहौर से राजधानी इस्लामाबाद के लिए विरोध मार्च शुरू किया था। प्रर्दशनकारी दो समूहों में इस्लामाबाद की ओर बढ़े थे। एक समूह का नेतृत्व तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान खान और दूसरे समूह का नेतृत्व धार्मिक नेता ताहिर-उल-कादरी कर रहे हैं। खान पिछले चुनाव में धांधली के विरोध और सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध प्रर्दशन कर रहे हैं। वह चाहते हैं कि सरकार इस्तीफा दे और देश में नया चुनाव कराया जाए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment