Saturday, 30 August 2014

पेट्रोल 1.82 रुपये सस्ता, डीजल 57 पैसे ...




नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट और रुपये में हाल में आए सुधार के फलस्वरूप पेट्रोल की कीमतों में लगातार तीसरी बार कमी की गई है, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 1.82 रुपये सस्ता होकर एक साल में पहली बार 70 रुपये प्रति लीटर से नीचे आ जाएगा जबकि डीजल पर सब्सिडी कम करने की मुहिम के तहत इसके दाम 57 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं।


मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद पेट्रोल की कीमतों में लगातार तीसरी बार कमी हुई है। दिल्ली में अब पेट्रोल 68.51 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा। नई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू हो जाएंगी। इससे पहले पेट्रोल के दाम जुलाई 2013 में 68.58 रुपये प्रति लीटर थे।


गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर भी 19 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर सस्ता हो जाएगा। तेल विपणन कंपनियों ने इससे पहले 14 अगस्त को पेट्रोल की कीमतों में 1.80 रूपये प्रति लीटर वैट अतिरिक्त की कमी की थी। वैट मिलाकर दिल्ली में उस समय पेट्रोल 2.18 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था।


तेल विपणन क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी इंडियन आयल कार्पोरेशन ने आज यहां बताया कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.33 रूपये प्रति लीटर थी जो आज की कमी के बाद 68.51 रूपये प्रति लीटर पर आ गई है। कंपनी ने बताया कि डीजल की कीमतों में वैट सहित 57 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में यह 58.97 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा।


सरकार ने जनवरी 2013 में डीजल पर सब्सिडी समाप्त करने के उद्देश्य से इसकी कीमतों में प्रति महीने 50 पैसे की बढ़ोतरी करने की छूट तेल विपणन कंपनियों की दी थी। उसके बाद से हर महीने डीजल की कीमतों में वृद्धि की जाती है। आज दाम बढ़ाए जाने के बाद तेल विपणन कंपनियों का डीजल पर नुकसान 1.33 रुपये प्रति लीटर रह जाएगा।


जून 2012 में सरकार ने पेट्रोल को नियंत्रणमुक्त कर दिया था। इसके बाद कंपनियां अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के अनुरूप सामान्यत: हर पखवाड़े इसकी कीमतों में घट-बढ़ करती हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment