Monday, 2 June 2014

यूपी में सरकार का राज या गुंडों का राज?




नई दिल्ली। यूपी की अखिलेश सरकार दिन ब दिन अपना इकबाल खो रही है। यहां पता नहीं चल रहा कि सरकार का राज है या गुंडों का। अखिलेश सरकार लाख दावे करे लेकिन उत्तर प्रदेश में बेटियों के खिलाफ अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर बार एक नई वारदात सरकार के कानून व्यवस्था सुधारने के दावों की पोल खोल दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी में एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई वारदातों में बेटियों से बर्बरता हुई।


यूपी में दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं, उन्हें ना कानून का खौफ है ना पुलिस का, बदायूं में दो बहनों की हत्या पर सियासी आग सुलग रही हैं तो इसी बीच ऐसी खबरों की बाढ़ आ गई है। राज्य के बरेली जिले के बहेड़ी इलाके में 22 साल की एक लड़की की लाश खेत में मिली, लाश के पास शराब की बोतले पड़ी थी, पुलिस के मुताबिक गला दबाकर हत्या करने से पहले लड़की को तेजाब पिलाया गया।


यही नहीं हत्यारों ने उसकी पहचान मिटाने के लिए उसके चेहरे पर भी तेजाब डाला. अभी तक पुलिस लड़की की पहचान नहीं कर पाई है। पुलिस को शक है कि लड़की के साथ गैंगरेप भी किया गया है, फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।


उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, तमाम वादों इरादों के बावजूद अखिलेश सरकार अपराध पर लगाम नहीं लगा पा रही हैं, बेटियां खुद को अखिलेश राज में असुरक्षित महसूस कर रही हैं, ऐसी ही दिल दहला देने वाली खबर मेरठ और मुजफ्फनगर से भी आई।


रविवार शाम मेरठ के गंगानगर इलाके में 10 साल की एक बच्ची को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। आरोप के मुताबिक इस बच्ची के साथ इस साल 18 मार्च को तीन लोगों ने गंगानगर के ही एक हॉस्टल में गैंगरेप किया।


पुलिस ने अरविंद नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी दो आरोपियों की ना तो पहचान हो सकी ना ही वो गिरफ्तार किए जा सके. लड़की के परिवार वालों के मुताबिक उनपर लगातार केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा था। आरोप है कि कुछ दिनों पहले कुछ लोगों ने बच्ची पर गाड़ी चढ़ाकर उसकी जान लेने की भी कोशिश की थी।


उधर मुजफ्फनगर के मीरापुर थानाक्षेत्र में कुछ मनचलों पर एक लड़की गोली चलाने का आरोप लगा है, हमले में लड़की बुरी तरह से घायल हो गई। आरोप के मुताबिक लड़की के पड़ोस में रहने वाला एक युवक शाहदाब काफी दिनों से उसे परेशान कर रहा था, आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया बल्कि समझौता कराकर अपना पीछा छुड़ा लिया। आरोप के मुताबिक रविवार शाम लड़की की छोटी बहन अपने घर के बाहर खड़ी थी तो शाहदाब अपने दोस्तों के साथ आया और उसे गोली मार दी।


वहीं मथुरा के पीएस कोतवाली इलाके में नौकरी मांगने गई एक युवती के साथ गैंगरेप की खबर आई है, आरोप एक स्कूल संचालक और उसके सहयोगी पर लगे हैं। जाहिर है नाकाम पुलिस और कमजोर प्रशासन की व्रुाह से यूपी में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment