लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों को 24 घंटे बिजली देने का आदेश जारी किया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक बैठक के दौरान बिजली विभाग को यह आदेश दिया। मुख्यमंत्री की इस बैठक में वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक श्यामदेव राय चौधरी के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन, उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक ए.पी. मिश्र व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
दरअसल, वाराणसी में बिजली आपूर्ति के बदतर हालात को लेकर भाजपा विधायक श्यामदेव पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर थे। मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप के बाद कल उन्होंने अपना अनशन तोड़ा। वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने श्यामदेव की मुख्यमंत्री से फोन पर बात कराई थी।
आज सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्यामदेव को राजधानी लखनऊ बुलाया था। यहां श्यामदेव के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अखिलेश ने वाराणसी को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश जारी किया। गौरतलब है कि देश के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से सांसद हैं।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment