Friday, 30 May 2014

बदायूं रेप कांड की हो सीबीआई जांच: ...




लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बहनों की बलात्कार के बाद की गई हत्या के मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की। मायावती ने कहा कि यूपी की पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती, इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए।


मायावती ने आज यहां कहा कि बदायूं में हुए वीभत्सकांड में राज्य की पुलिस से पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा इसलिए केंद्र इसमें हस्तक्षेप कर इसकी जांच सीबीआई से कराए। मायावती ने दोहराया कि राज्य की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है इसलिए राज्यपाल बीएल जोशी को यहां राष्ट्रपति शासन लागू कराने की सिफारिश करनी चाहिए।


मायावती ने चेतावनी दी कि अगर राज्यपाल ने जल्दी ही ऐसी सिफारिश नहीं की तो बीएसपी आंदोलन करेगी क्योंकि पिछडों, दलितों और अन्य कमजोर तबके के लोगों के हित के लिए सपा सरकार का जाना जरूरी है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment