Friday, 30 May 2014

3 जून को मोदी से मिलेंगी जयललिता, ...




चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता तीन जून को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके उन्हें राज्य के मुद्दों पर एक ज्ञापन सौपेंगी। एक आधिकारिक बयान में आज बताया गया कि जयललिता मोदी से साउथ ब्लाक स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात करेंगी।


जयललिता तमिलनाडु से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर प्रधानमंत्री को ज्ञापन देंगी। बयान के अनुसार ज्ञापन में राज्य के जायज हितों की रक्षा पर तत्काल ध्यान देने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया जाएगा ताकि राज्य का तेजी से विकास हो सके। जयललिता के मोदी के साथ मधुर संबंध रहे हैं। हालांकि वह 26 मई को हुए मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे को बुलाये जाने के विरोध में शामिल नहीं हुई थीं। जयललिता ने राजपक्षे को समारोह में आमंत्रित किए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था।


जयललिता ने भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने और प्रधानमंत्री बनने पर मोदी को बधाई भी दी थी।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment