Sunday, 27 April 2014

कांग्रेस की सभा में भीड़ जुटाने के ...






IBNKhabar » आम चुनाव 2014 » समाचार




| Apr 27, 2014 at 05:48pm


हरिद्वार। उत्तराखण्ड के हरिद्वार लोकसभा चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। यहां कांग्रेस को भीड़ इकट्ठा करने के लिए नर्तकियों का सहारा लेना पड़ रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की पत्नी रेणुका रावत की सभा में नर्तकियां नचाने के मामले में चुनाव आयोग पहले ही उन्हें नोटिस जारी कर चुका है।


सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग के नोटिस के बावजूद दोबारा यहां नारसन में हुई सभा में तीन घंटे तक चुनावी सभा में रंगारंग कार्यक्रम में तब्दील हो गई और नर्तकियों ने फिल्मी गानों पर अश्लील डांस किया जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी खूब हो हल्ला किया। बीजेपी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है।


सूत्रों के अनुसार इससे पहले 20 अप्रैल को खानपुर और लकसर की सभाओं में मुख्यमंत्री की सभा से पहले नर्तकियों ने सभा में जमकर ठुमके लगाए। फिल्मी गीतों पर नाचती नर्तकियों के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर डांस किया और खूब नोट लुटाए।चुनाव आयोग ने अखबारों में छपी इन खबरों का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को नोटिस जारी किया था।


सूत्रों के अनुसार अभी इस मामले की जांच चल ही रही थी कि कांग्रेस की ही एक दूसरी सभा में कल नारसन क्षेत्र में मुख्यमंत्री की रैली में नर्तकियों ने जमकर नाचा और जिसमे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी डांस किया और खूब नोट लुटाए। चुनाव आचार संहिता के नोडल अधिकारी बीएस धानिक के अनुसार इन मामलों में कांग्रेस प्रत्याशी से जबाव तलब किया गया है।







Categories:

0 comments:

Post a Comment