Sunday, 27 April 2014

बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रही है BJP: ...






IBNKhabar » आम चुनाव 2014 » समाचार




| Apr 27, 2014 at 06:07pm | Updated Apr 27, 2014 at 06:15pm


नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में वाकयुद्ध तेज होता जा रहा है। पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस को घेरे जाने से तिलमिलाई प्रियंका ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए तीखा हमला बोला। रायबरेली में एक रैली के दौरान प्रियंका ने बीजेपी को बौखलाया चूहा बता डाला।


प्रियंका ने कहा कि बीजेपी बौखलाए चूहों की तरह दौड़ रही है। बीजेपी के रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन हथियाने के आरोप पर प्रियंका ने कहा कि बीजेपी हमेशा से ऐसे आरोप लगाती रही है। लेकिन वो इन आरोपों से डरने वाली नहीं है। साथ ही प्रियंका ने कहा कि झूठ दोहराए जा रहे हैं लेकिन वो डरेंगी नहीं।







Categories:

0 comments:

Post a Comment