Thursday, 6 March 2014

सर्वे: यूपी और बिहार में बीजेपी की ...




नई दिल्ली। आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस के यूपी और बिहार के सर्वे में भारतीय जनता पार्टी बढ़त पर है। यूपी में 80 लोकसभा सीटों के साथ इस राज्य का सियासी महत्व देश में सबसे ज्यादा है। बीजेपी के सामने भी यही राज्य सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। जबकि कांग्रेस को अपनी सीटों को कायम रखने का भी बड़ा संघर्ष है। वहीं समाजवादी पार्टी और मायावती के लिए ये अस्तित्व की लड़ाई है। वहीं इस सर्वे के मुताबिक बिहार में बीजेपी और एल्रुोपी का गठबंधन बड़ी बढ़त बनाता दिख रहा है।


उत्तर प्रदेश


आखिर उत्तर प्रदेश किसे पहुंचाएगा दिल्ली के दरवाजे तक? भारी भरकम 80 लोकसभा सीट वाला उत्तर प्रदेश किसे देगा सबसे ज्यादा सीटों की सौगात? आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस के सर्वे में हमने जानने की कोशिश की जनता की राय। 17 से 23 तारीख के बीच हमने 2860 लोगों से सवाल पूछे। तो अगर अभी चुनाव हो तो आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 36 फीसदी वोट मिल सकते हैं। 22 फीसदी लोग समाजवादी पार्टी के साथ जा सकते हैं। 17 फीसदी लोगों ने बीएसपी को वोट देने की इच्छा जताई। 13 फीसदी लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा। पांच फीसदी वोटों पर आम आदमी पार्टी ने भी सेंधमारी की है।


सर्वे के मुताबिक उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी 41 से 49 सीट हासिल करती दिख रही है। समाजवादी पार्टी को 11 से 17 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है। बीएसपी 8 से 14 सीट पर, जबकि कांग्रेस के खाते में महज 5 से 9 सीटें आने की संभावना है। अन्य 1 से पांच सीट पर जीत सकते हैं।


प्रधानमंत्री पद की पसंद में नरेंद्र मोदी की बढ़त बरकरार है। 34 फीसदी लोगों ने मोदी के नाम पर मुहर लगाई। 11 फीसदी लोगों ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का नाम लिया। राज्य में सरकार होने के बावजूद पीएम पद की पसंद में मुलायम सिंह यादव सिर्फ 10 फीसदी लोगों की पसंद हैं। जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को 11 फीसदी लोगों ने पसंद किया। पीएम पद की दौड़ में 4 फीसदी लोगों की पसंद के साथ अरविंद केजरीवाल भी बने हुए हैं।


यूपी की 46 फीसदी जनता चाहती है कि मोदी उनके राज्य से चुनाव लड़ें जबकि 25 फीसदी जनता का कहना है कि मोदी को यूपी से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। वहीं राज्य में 53 फीसदी लोग नहीं चाहते कि केंद्र में यूपीए सरकार की वापसी हो, हांलाकि 24 फीसदी वोटर उसे एक और मौका देने के पक्ष में हैं।


मुस्लिम समुदाय की रायशुमारी में जब ये सवाल पूछा गया कि आखिर वो किसे वोट देंगे तो 47 फीसदी मुस्लिम समाजवादी पार्टी को वोट देने के पक्ष में दिखे। जनवरी के हमारे सर्वे में 33 फीसदी मुसलमान ही समाजवादी पार्टी को वोट देने के हक में थे। बाकी पार्टियों की बात करें तो 24 फीसदी मुस्लिम कांग्रेस को वोट देना चाहते हैं। और 13 फीसदी मुसलमान ऐसे भी हैं जो बीजेपी को वोट देने के पक्ष में हैं।


वहीं बीजेपी को 62 फीसदी ब्राम्हण वोट, 54 फीसदी राजपूत और 45 फीसदी जाट वोट मिलता दिख रहा है। राज्य में लोग मानते हैं कि अखिलेश सरकार के 2 साल के राज में अपराध और गुंडागर्दी बढ़ी है। लेकिन 49 फीसदी लोग उनके कामकाज से संतुष्ट दिखाई दिए। जबकि 43 फीसदी असंतुष्ट नजर आएं।


बिहार


आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस ने बिहार में 17 से 23 फरवरी तक सर्वे किया। इसमें 1458 लोगों से राय ली गई। आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस के सर्वे के मुताबिक सबसे ज्यादा 38 फीसदी वोट बीजेपी के खाते गिर रहे हैं। जबकी 20 फीसदी जेडीयू, 13 फीसदी कांग्रेस, 12 फीसदी आरजेडी और4 फीसदी वोट एल्रुोपी को भी मिलने की संभावना है। दो फीसदी वोटों में आम आदमी पार्टी ने भी सेंध मारी है। अगर अभी चुनाव हो तो राज्य में बीजेपी, एलजेपी गठजोड़ सबसे बड़ी पार्टी बन सकती हैं। 22 से 30 सीटों पर उसका कब्जा हो सकता है।


जबकि सत्ताधारी जेडीयू को महज 4 से आठ सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है। कांग्रेस हासिल कर सकती है 2 से छह सीटें जेडीयू भी 2 से छह सीटों पर ही सिमटती दिख रही है। जबकि अन्य के खाते में शून्य से 2 सीटें ही आ रही हैं।


बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी बिहार में इसलिए भी मशहूर थे क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पसंद नहीं करते थे। आईबीएन 7 के लिए सीएसडीएस ने नीतीश बनाम मोदी की लड़ाई को भी परखा। सर्वे में बिहार के लोगों से पूछा गया मोदी और नीतीश में से वो किसी प्रधानमंत्री बनाना चाहेंगे। जवाब में 48 फीसदी लोगों ने मोदी के नाम पर मुहर लगाई। जबकि 32 फीसदी लोग नीतीश कुमार के साथ खड़े दिखे। बिहार में 10 फीसदी लोगों ने राहुल के नाम पर भी हामी भरी। सर्वे में ये भी सामने आया कि बिहार में यूपीए सरकार की साख बेहद खराब है। 58 फीसदी लोग केंद्र में यूपीए को एक और मौका देने के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन 21 फीसदी वोटर यूपीए सरकार को दुबारा चाहते हैं।


लालू को उम्मीद थी कि बीजेपी को बढ़त उसके मुसलमान वोट वापस लाएगी। लेकिन सर्वे में ऐसा होता नहीं दिख रहा है। बीजेपी को उच्च जातियों का 76 फीसदी, अन्य ओबीसी का 48 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है। 41 फीसदी कुर्मी-कोएरी जेडीयू के साथ हैं। तो यादवों के 38 फीसदी वोट लालू को मिलते दिख रहे हैं। जबकि मुसलमानों के तीस फीसदी वोट कांग्रेस के खाते में जाते दिख रहे हैं।


चुनाव की सभी खबरों के लिए क्लिक करें


मोदी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment