Thursday, 20 February 2014

क्या राज्यसभा में पास हो पाएगा ...




नई दिल्ली। तेलंगाना बिल आज फिर राज्यसभा में पेश हो सकता है। सरकार और बीजेपी के बीच सहमति नहीं बन पाने की वजह से तेलंगाना बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश नहीं किया जा सका। बीजेपी बिल में करीब 30 संशोधन चाहती है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है।


बुधवार को तेलंगाना विरोधी सांसदों ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया। उधर, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने विरोध में इस्तीफा दे दिया। इस बीच सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री को खत लिखकर सीमांध्र के लिए 5 सालों तक विशेष दर्जे की मांग की है।


तेलंगाना बिल को लेकर जारी हंगामा बुधवार को राज्यसभा में भी देखने को मिला। बिल पेश करने को लेकर सरकार और बीजेपी में सहमति नहीं बन पाई। बीजेपी इस बिल में करीब 30 संशोधन चाहती है। लेकिन सरकार की कोशिश है कि बिल को बिना संशोधन के पास करा लिया जाए। अगर संशोधन को स्वीकार किया गया, तो बिल को दोबारा लोकसभा में भेजना पड़ेगा। मौजूदा संसद सत्र में महज दो दिन बचे हैं। ऐसे में सरकार कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।


बीजेपी ने पहले से ही साफ कर दिया है कि इस बिल पर उसके कुछ संशोधन हैं, जिन पर ध्यान दिया जाना जरूरी है। बुधवार को बीजेपी के नेताओं की प्रधानमंत्री समेत सरकार के कुछ और मंत्रियों के साथ बैठक भी हुई। लेकिन कोई रास्ता नहीं निकल सका। हांलाकि बीजेपी ने कहा है कि वो बिल पास कराना चाहती है।


राज्यसभा में जारी हंगामे के बीच बीजेपी, समाजवादी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने इस बात पर भी एतराज जताया कि मंगलवार को लोकसभा में बिल पर चर्चा के दौरान सीधे प्रसारण को रोक दिया गया। तेलगुदेशम पार्टी के सांसद सीएम रमेश और उनके साथी वाई एस चौधरी ने वेल में जाकर हंगामा किया। उसी दौरान राज्यसभा के उपसभापति पी.जे. कुरियन ने महासचिव को लोकसभा में पारित बिल की जानकारी देने का संदेश पढ़ने को कहा, पर सी.एम. रमेश आपा खो बैठे और महासचिव के हाथ से कागजात छीनकर टेबल पर फेंक दिए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment