Thursday 5 December 2013

वाड्रा-DLF डील में खेमका को थमाई ...




नई दिल्ली। हरियाणा सरकार आईएएस अफसर अशोक खेमका के खिलाफ एक और चार्जशीट लेकर आई है। ये नई चार्जशीट वाड्रा-डीएलएफ सौदे को रद्द करने को लेकर की गई है। सात पन्नों की चार्जशीट में खेमका पर 6 मुख्य आरोप लगाए गए हैं। खेमका को 15 दिन के अंदर इसका जबाव देने को कहा गया है।


चार्जशीट के मुताबिक खेमका ने 12 अक्टूबर 2012 को पलवल, फरीदाबाद, मेवात, गुड़गांव के उपायुक्तों को निर्देश जारी कर रॉबर्ड वाड्रा के नाम पर जितनी भी जमीनों की खरीद-फरोख्त हुई थी उसका ब्यौरा मांगा था।


चार्जशीट में आरोप -


-डीएलएफ की म्यूटेशन अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर रद्द की।


-उपायुक्तों को गलत निर्देश दिए।


-चैनलों पर सरकारी की नीति की निंदा की।


-आल इंडिया सर्विस रूल की धारा 3, 5, 6, 7 का उल्लंघन किया।


-11 अक्टूबर 2012 को उनका तबादला किया गया था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कामकाज नहीं छोड़ा।


खेमका ने 15 अक्टूबर को रॉबर्ट वाड्रा-डीएलएफ का सौदा रद्द कर दिया था। चार्जशीट में इसके पीछे खेमका की कथित बदनीयती को ठहराया गया है।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment