Monday, 2 December 2013

पढ़ें- लिफ्ट से लॉकअप तक तेजपाल का सफर




नई दिल्ली। शर्मनाक तहलका यौन उत्पीड़न कांड आखिर है क्या। आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने तेजपाल को सलाखों के पीछे भेज दिया। खुफिया कैमरों के जरिए खुलासों से सत्ता के गलियारों में तहलका मचाने वाले प्रखर पत्रकार ने आखिर ऐसा क्या कर दिया कि बरसों से कमाई इज्जत मिट्टी में मिल गई। पढ़ें, गोवा में होटल के लिफ्ट से शुरू हुआ लॉकअप तक तेजपाल का सफर।


20 नवंबर 2011


खोजी पत्रिका तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी को पत्रिका की ही एक महिला पत्रकार का ई-मेल लीक हुआ। इस ई मेल में तहलका के संपादक और एडिटर इन चीफ तरुण तेजपाल पर बेहद संगीन आरोप लगाए गए थे। महिला पत्रकार ने आरोप लगाया कि तरुण तेजपाल ने गोवा के एक होटल में तहलका के एक कार्यक्रम के दौरान 7 और 8 नवंबर को 2 बार उसका यौन शोषण किया। आरोप ये भी था कि उन्होंने पीड़ित को धमकी दी कि किसी से इस बारे में जिक्र करने पर उसकी नौकरी खतरे में पड़ सकती है।


आनन-फानन में तहलका मैनेजमेंट ने तरुण तेजपाल की तरफ से अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल जारी कर पीड़ित से माफी मांगी और बतौर प्रायश्चित तहलका से छह महीने के लिए खुद को अलग कर लिया। ये ईमेल भी मीडिया में लीक हुआ। आरोप लगे कि शुरु में तहलका प्रबंधन ने इस पूरे मामले को अंदरुनी बताकर दबाने की कोशिश की। कठघरे में तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी भी आईं।


21 नवंबर 2013


मीडिया में मामला आने के बाद गोवा सरकार हरकत में आ गई। गोवा पुलिस ने खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए तेजपाल पर बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया। लेकिन अब तेजपाल भी अपने पहले के बयान से मुकरते नजर आए। गोवा पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज हासिल किए।


22 नवंबर 2013


दिल्ली पहुंची गोवा पुलिस ने अगले दिन तक तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी समेत तहलका के कर्मचारियों से पूछताछ की। तेजपाल से कोई पूछताछ नहीं हुई। गोवा पुलिस वापस लौट गई।


25 नवंबर 2013


शिकंजा कसते देख तरुण तेजपाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी डाली। याचिका में तरुण अपने पुराने बयान से पूरी तरह पलट गए और कहा कि लड़की सच नहीं बोल रही है। अदालत ने सुनवाई अगले दिन के लिए टाली।


26 नवंबर 2013


गोवा पुलिस ने मुंबई में पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने तेजपाल को पूछताछ के लिए समन भेजा।


27 नवंबर 2013


गोवा पुलिस ने पणजी में मजिस्ट्रेट के सामने पीड़ित का बयान दर्ज कराया। उधर दिल्ली हाईकोर्ट ने तेजपाल को अंतरिम राहत देने से इनकार करते हुए बेल पर फैसला 29 नवंबर तक टाल दिया। जबकि गोवा पुलिस ने तेजपाल को 28 नवंबर को 3 बजे से पहले पेश होने को कहा।


28 नवंबर 2013


तेजपाल ने गोवा पुलिस से पेशी के लिए मोहलत मांगी । लेकिन उनकी मांग ठुकरा दी गई। पुलिस ने अदालत से वॉरंट जारी करने की गुहार लगी। राहत ना मिलती देख तेजपाल ने दिल्ली हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी वापस ले ली।


29 नवंबर 2013


तरुण तेजपाल ने गोवा कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने दोपहर ढाई बजे तक गिरफ्तारी से राहत दी। पहली बार तेजपाल दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखे और यहां से गोवा के लिए रवाना हुए। कोर्ट ने अगली सुबह 10 बजे तक सुनवाई टाली, इसके साथ ही तेजपाल को गिरफ्तारी से राहत मिली।


30 नवंबर 2013


पणजी सेशंस कोर्ट में तेजपाल की अर्जी पर सुनवाई। दोनों पक्षों के वकीलों में जोरदार बहस। कोर्ट ने लंबी बहस के बाद तेजपाल को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया। तेजपाल को गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया।


1 दिसंबर 2013


पणजी कोर्ट ने तेजपाल को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा। तेजपाल से लगातार 5 घंटे तक हुई पूछताछ।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment