Monday, 2 December 2013

वोट के लिए बंटने आई शराब, ‘आप’ ने पकड़ी!




नई दिल्ली। चुनाव आयोग की सख्ती और लोभ-भयमुक्त चुनाव कराने की तमाम कोशिशों को धता बताने का खेल शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि दिल्ली में वोटरों को लुभाने के लिए शराब बांटने की तैयारी शुरू हो गई है। पार्टी ने दावा किया है कि बादली गांव के अंबेडकर तिकोना पार्क में एक वैन से संदिग्ध बैग उतारा गया। बैग को देखकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को शक हुआ। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जब इस बैग के बारे में पूछताछ की तो आनाकानी की जाने लगी। ऐसे में जब जोर देकर बैग की तलाशी ली गई तो इसमें शराब की बोतलें निकलीं।


एक दुकान में इस तरह की कई पेटियां देखी गईं। इस पूरी घटना को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। वीडियो में वैन का नंबर साफ-साफ दिख रहा है। पार्टी ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से कर दी है। गौरतलब है कि दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन था। माना जा रहा है कि आज रात से जगह-जगह वोट के लिए मुफ्त में शराब बांटने का खेल शुरू हो जाएगा।


आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि वोट के लिए मुफ्त शराब बांटने का काम कई दल करते रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। अगले दो दिन में विरोधी पार्टियां वोट के लिए शराब बांटने का काम जोर-शोर से करेंगी लेकिन उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।


बीजेपी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन ने दावा किया है कि उनकी पार्टी वोट के लिए इस तरह के हथकंडे नहीं अपनाती। इस पूरे मामले पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। चुनाव आयोग ने माना है कि इस बार रिकॉर्ड शराब जब्त हुई है। अब तक 1642 लीटर देसी शराब बरामद हुई है। 4943 बोतलें जब्त की गई हैं जबकि एक करोड़ 31 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं। इसके अलावा 1623 हथियार भी बरामद किए गए हैं।


चुनाव आयोग के मुताबिक बादली वाले मामले में आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई विशेष जानकारी नहीं मिली है लेकिन इलाके के अधिकारी जो भी जानकारी मिली है, उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करेंगे। दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा कि एक्साइज एक्ट के तहत अब तक 347 एफआईआर दर्ज की गई हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment