नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज संकेत दिया कि कांग्रेस लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले आंध्र प्रदेश के अपने सांसदों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी। शिंदे ने कहा कि तेलंगाना राज्य के गठन का विरोध कर रहे ये सांसद अगर लोकसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अनुशासनहीनता करते हैं तो कांग्रेस इस पर जरूरी कार्रवाई करेगी।
सीमांध्र क्षेत्र से कांग्रेस के छह सांसदों एल राजगोपाल, एस पी वाई रेड्डी, एस हरी, आर संबाशिव राव, हर्ष कुमार और वी अरुण कुमार ने तेलंगाना राज्य के गठन के सरकार के फैसले के विरोध में उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से इजाजत मांगी है। तेलुगु देशम पार्टी ने भी सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है।
अविश्वास प्रस्ताव को चर्चा के लिए स्वीकार किए जाने के वास्ते लोकसभा की कुल सदस्य संख्या के दहाई हिस्से का समर्थन जरूरी है। तेलुगु देशम ने दावा किया है कि उसके अविश्वास प्रस्ताव को 80 से ज्यादा लोकसभा सदस्यों का समर्थन हासिल है।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment