Sunday, 1 December 2013

नहीं लिया पीड़ित का नाम, मेरे खिलाफ ...




नई दिल्ली। तेजपाल रेप केस की पीड़ित लड़की की पहचान जाहिर करने को लेकर मुश्किल में घिरी बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने महिला आयोग को अपना जवाब भेज दिया है। अपने जवाब में मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि उन्होंने ना पीड़ित का नाम लिया और ना ही पहचान जाहिर की। उन्हें साजिश के तहत निशाना बनाया जा रहा है। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि इस मामले में IPC की धारा 228 ए का इस्तेमाल करना सही नहीं है।


मीनाक्षी लेखी के मुताबिक उनके मोबाइल और ट्विटर हैंडल का गलत इस्तेमाल हुआ है। लेखी का कहना है कि पीड़ित की पहचान पहले से सार्वजनिक थी। तब आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की, महिला आयोग पर जवाबी हमला करते हुए पूछा है कि निर्भया केस में सुशील कुमार शिंद की गलतियों पर क्यों सोता रहा महिला आयोग इसके अलावा अलका लांबा के मामले में आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की।


दरअसल पीड़ित पत्रकार का सरनेम उजागर करने को लेकर महिला आयोग ने लेखी को नोटिस भेजा था। एक टिप्पणी के दौरान लेखी से ट्वीट से पीड़ित लड़की के सरनेम नाम का खुलासा हुआ था। महिला आयोग ने मीनाक्षी लेखी से पूछा था कि वो एक बलात्कार पीड़ित का सरनेम कैसे उजागर कर सकती हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment