नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसा कुछ कह गए जिससे वहां मौजूद पत्रकार हैरान रह गए। हालांकि धोनी ने तुरंत मामला संभाल लिया, लेकिन उनकी बात ने चर्चा का एक मुद्दा दे दिया है। टीम इंडिया ने अफ्रीका में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए शिखर धवन और मुरली विजय को ओपनर के रूप में चुना है। जब धोनी से तीसरे ओपनर के बारे में पूछा गया तो धोनी ने गौतम गंभीर का नाम लेकर सबको हक्का-बक्का कर दिया क्योंकि गंभीर को तो टीम में चुना ही नहीं गया।
धोनी ने कहा कि अगर आप देखें तो गौतम को निश्चित तौर पर हम तीसरा ओपनर मान रहे हैं। अब तक मुरली विजय और शिखर हमारे लिए काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, इसलिए तीसरे ओपनर गौतम हैं। हालांकि जल्द ही धोनी को ये एहसास हो गया कि वे गलत बोल गए इसलिए उन्होंने तुरंत अपनी बात को संभाल लिया। उन्होंने कहा कि वो बड़ी तस्वीर देख रहे हैं। संभवतः अगले साल जब भारत न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।
धोनी ने कहा कि मैं जानता हूं कि गंभीर टीम में नहीं हैं, लेकिन वो तीसरे ओपनर हैं।
धोनी के इस बयान ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि गंभीर के टेस्ट टीम में लौटने के मौके खत्म नहीं हुए हैं और वे टीम इंडिया की रणनीति में शामिल हैं। धोनी ने ये भी साफ किया कि अभी तक ये तय नहीं है कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास से खाली हुई चौथे क्रम के बल्लेबाज की जगह कौन बल्लेबाजी करेगा।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment