चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में संभावित रूप से लाए जाने वाले सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक के प्रति पूरी तरह से विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इस संबंध में पत्र लिखा है। प्रधानमंत्री को लिखे अर्धसरकारी पत्र की प्रतिलिपि आज मीडिया के लिए जारी की गई। जयललिता ने पत्र में लिखा है कि प्रस्तावित विधेयक राज्यों के अधिकारों का दमन करने वाला है और इसलिए वह पूर्ण रूप से इसके खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल अब महज पांच महीने बाकी रह गया है, सभी राजनीतिक दलों से विचार विमर्श किए बिना ही इस तरह का विधेयक लाया जाना एक अलोकतांत्रिक कदम होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस विधेयक को संसद के आगामी सत्र में पेश नहीं करने की अपील की।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment