Tuesday 10 December 2013

बीजेपी दिल्ली में दोबारा चुनाव को ...




नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को हर्षवर्धन को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया। पार्टी ने कहा कि वह दिल्ली में सरकार बनाने के लिए किसी भी प्रकार की खरीद फरोख्त में शामिल नहीं होगी।


विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के दो दिन बाद बीजेपी के विधायकों की यह पहली बैठक हुई है। इस बैठक में बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हर्षवर्धन को अपना नेता चुना।


हर्षवर्धन ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा चुनाव के लिए तैयार है। दिल्ली में उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन सत्ता के लिए पार्टी जोड़-तोड़ करने के बजाय दोबारा चुनाव होने के पक्ष में है।


दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल ने भी कहा कि सरकार बनाने के लिए पार्टी किसी भी तोड़-फोड़ या खरीद फरोख्त में शामिल नहीं होगी। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 31 सीटें जीती हैं और उसकी सहयोगी शिरोमणि अकाली दल को एक स्थान पर विजय मिली है।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment