Monday, 2 December 2013

दिल्लीः वोटिंग के दिन सुबह 4 बजे से ...




नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के दिन बुधवार चार दिसंबर को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं सुबह चार बजे से शुरू हो जाएगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता के अनुसार सभी लाइनों पर पहली मेट्रो चार बजे चलेगी और पांच बजे तक ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी आधे घंटे की रहेगी इसके बाद सभी लाइनों पर ट्रेन सामान्य समय सारणी के मुताबिक चलेगी।


गौरतलब है कि आम दिनों में पहली मेट्रो सुबह 6 बजे से चलती है। चुनाव में लगे कर्मचारियों को सुबह जल्दी ड्यूटी पर पहुंचना होगा और इसे देखते हुए ही मेट्रो ने यह कदम उठाया है।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment