Sunday, 1 December 2013

‘आप’ का नया सर्वे, दिल्ली में 38 से 50 ...




नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब महज दो दिन बचे हैं। इसी बीच दिल्ली चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने नया सर्वे जारी किया है। स्टिंग ऑपरेशन से हुए नुकसान के बावजूद अपने इस नए सर्वे में आम आदमी पार्टी ने बहुमत मिलने का दावा किया है। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी 35.6 फीसदी वोट के साथ 38 से लेकर 50 सीटें मिलने का दावा कर रही है।


आम आदमी पार्टी के इस नए सर्वे के मुताबिक शीला दीक्षित को भारी नुकसान होने वाला है। कांग्रेस 25.8 फीसदी वोटों के साथ 8 से 14 सीटों पर सिमट जाएगी। अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बीजेपी को कांग्रेस के मुकाबले थोड़ी सी बेहतर स्थिति में बता रही है। केजरीवाल की पार्टी के मुताबिक बीजेपी को 11 से 17 सीटें मिल सकती हैं।


सर्वे में बीजेपी को 26.6 फीसदी वोट दिए गए हैं। आम आदमी पार्टी के मुताबिक अगले दो दिनों में वोटरों का रुझान उनकी तरफ और बढ़ेगा। बता दें कि दिल्ली में विधासभा की कुल 70 सीटें हैं और 4 दिसंबर को दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होनी है। 8 तारीख को साफ हो पाएगा कि केजरीवाल की पार्टी का सर्वे कितना सही है।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment