Saturday 4 October 2014

मोदी के वैकल्पिक विमान में मिला ...




नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए वैकल्पिक तौर पर रखे गए एयर इंडिया के एक विमान में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिलने के खलबली मच गई है। यह विमान मोदी की हालिया अमेरिका यात्रा के लिए दूसरे विकल्प के तौर पर रखा गया था। मोदी के वैकल्पिक विमान में ग्रेनेड मिलने से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई है।


एयर इंडिया के बी-747 विमान को उस समय इस्तेमाल में लाया जाता, जब मोदी को अमेरिका ले जाने वाले विमान में किसी तरह की गड़बड़ी हो जाती। सूत्रों के अनुसार, नरेंद्र मोदी के गुरुवार रात भारत पहुंचने के साथ ही इस हवाई जहाज को फिर से कमर्शियल काम में लगा दिया गया था।


सूत्र के अनुसार इस प्लेन को दिल्ली-मुंबई-हैदराबाद-जेद्दा की फ्लाइट पर भेजा गया था। शनिवार सुबह जेद्दा पहुंचने के बाद सिक्यॉरिटी कर्मचारियों को प्लेन के बिजनस क्लास में एक निष्क्रिय ग्रेनेड मिला। पीएम के लिए वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध इस हवाई जहाज में बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment