Wednesday 8 October 2014

वेस्टइंडीज की धमकी, पेमेंट नहीं तो ...




नई दिल्ली। भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच पहले वन डे पर अब खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। वेस्टइंडीज बोर्ड के खिलाड़ियों में पेमेंट कॉन्ट्रैक्ट को लेकर विवाद हो गया है। पैसा न मिलने से नाराज खिलाड़ियों ने मैच न खेलने की धमकी दी है। वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने कल प्रैक्टिस मैच और प्रेस कॉन्फ्रेंस का बहिष्कार किया था। अब BCCI को वेस्टइंडीज ने आश्वस्त किया है कि ये उनका आंतरिक मामला है और इसे सुलझा लिया जाएगा।


गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पूर्व मंगलवार को अंतिम अभ्यास सत्र छोड़कर सस्पेंस खड़ा कर दिया है। कैरेबियाई टीम साथ ही प्रेस कांफ्रेंस के लिए भी नहीं आई। हालांकि आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि उनके टीम प्रबंधन की बैठकों का दौर जारी है। शायद अभ्यास सत्र में हिस्सा न लेने के पीछे यहीं वजह हो और इसी के कारण वह मैदान पर नहीं उतरें।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment