Tuesday 7 October 2014

इस्लामिक आतंकियों का समर्थन करेगा ...




इस्लामाबाद। पाकिस्तानी तालिबान ने सिर्फ इस्लामिक स्टेट (आईएस) ही नहीं बल्कि इराक और सीरिया में सक्रिय सभी इस्लामिक संगठनों को समर्थन देने की बात कही है। पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन तालिबान के प्रवक्ता शाहिद शाहिदुल्लाह ने कहा कि शनिवार को हमने सीरिया और इराक में लड़ रहे इस्लामिक आतंकवादियों को समर्थन देने की बात कही थी। जिसको सिर्फ आईएस का समर्थन समझ लिया गया था। जबकि यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।


शाहिद शाहिदुल्लाह ने कहा कि हमारा आशय सिर्फ आईएस ही नहीं बल्कि वहां लड़ रहे सभी संगठनों का साथ देने से था। इसके साथ ही शाहिद ने अफगानिस्तानी तालिबान के नेता मुल्ला उमर के साथ पाकिस्तानी तालिबानी के गठबंधन को जारी रखने की भी बात कही।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment