Sunday, 12 October 2014

बोले धोनी, अपनी पूरी क्षमता से नहीं ...




नई दिल्ली। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली 48 रन की जीत से काफी राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन साथ ही उनका मानना है कि टीम अपनी पूरी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पाई। धोनी ने दूसरे वनडे में मिली जीत का श्रेय गेंदबाजों खासतौर पर मोहम्मद शमी को देते हुये कहा कि मुझे लगता है कि कुछ चीजें अब भी सुधारनी हैं।


भारत ने वेस्टइंडीज को 48 रनों से हराया स्कोर


धोनी ने कहा कि हमें अपनी पूरी क्षमता के हिसाब से खेलना हैं जो हम अभी तक नहीं कर पाए हैं। यह मैच आंखें खोलने वाला है। हम बेशक मैच जीत गए लेकिन हम इसे हार भी सकत थे। वेस्टइंडीज की टीम भारत के 263 रन के स्कोर का पीछा करते हुए एक समय दो विकेट पर 170 रन की सुखद स्थिति में थी, लेकिन इसके बाद वह 215 रन पर लुढक गई।


धोनी ने कहा कि शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पिच से थोड़ी रिवर्स स्विंग मिल रही थी। शमी ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। अमित मिश्रा एक बार फिर महत्वपूर्ण साबित हुए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment