Saturday 4 October 2014

‘झूठे वादे’ कर गुमराह करती है BJP: ...




मेहाम (हरियाणा)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह 'झूठे वादे' कर लोगों को गुमराह करती है। यहां एक रैली को संबोधित करते हुए सोनिया ने कहा कि बीजेपी ने अप्रैल-मई के लोकसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे, उन्हें केंद्र की सत्ता में आने के बाद भी पूरा नहीं किया। उन्होंने लोगों से बीजेपी से सावधान रहने का आग्रह किया।


सोनिया ने हरियाणा में 15 अक्टूबर को 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने पर 100 दिन के भीतर विदेशों से काला धन वापस लाने का वादा किया था। उस वादे का क्या हुआ?


उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार यह दिखाने की कोशिश कर रही है कि वही सबकुछ कर रही है और पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया। क्या उन्होंने महंगाई कम करने, गरीबों की मदद करने या युवाओं को रोजगार मुहैया कराने का अपना वादा पूरा किया है? सोनिया की रैली से कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करनाल शहर से बीजेपी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू किया था।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment