जम्मू। तकरीबन 36 घंटे तक बंदूकें खामोश रहने के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर भारत की सीमा में फायरिंग शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक पुंछ जिले के शाहपुर और केरनी सेक्टर में चार भारतीय चौकियों पर फायरिंग की गई है। भारत की तरफ से भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि पाक लगातार सीमापार से फायरिंग कर रहा है। लेकिन 36 घंटे पहले कड़ा जवाब मिलने पर पाक की तरफ से फायरिंग बंद थी, लेकिन आज एक बार फिर पाक ने अपनी ‘नापाक’ हरकत दिखाई और पूंछ में 4 भारतीय चौकियों पर आज दोपहर से फायरिंग शुरू कर दी।
पिछले की दिनों से हो रही फायरिंग पर भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान फौज को मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि पाकिस्तान को अब गोलियों से जवाब मिलेगा वहीं रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान अपनी हरकतें बंद नहीं करेगा तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment