Thursday, 11 September 2014

UP पुलिस का कारनामा, 1 साल के बच्चे पर केस




मुरादाबाद। विचित्र किन्तु सच, उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस ने यहां के ठाकुरद्वारा विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के लिए 13 सितंबर को होने वाले मतदान के दौरान शांतिभंग करने और मतदाताओं को धमकाने की आशंका के कारण एक साल के बच्चे को नोटिस जारी किया है।


उप जिलाधिकारी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 107/16 के तहत मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी 28 साल के यासीन और उसके पुत्र नाजिम को समन जारी किया है। पुलिस ने नाजिम को गुंडा तत्वों की सूची में भी शामिल किया है।


यासीन से कहा गया कि वह और उसका पुत्र सिक्योरिटी बांड दाखिल करे। बांड दाखिल न करने पर दोनों को जेल की सजा हो सकती है। शनिवार को जब पुलिसकर्मी यासीन के घर उसे और नाजिम को समन देने पहुंचा तो वह सकते में आ गया।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment