नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले पर सुनवाई करते हुए मुदगल कमेटी को जांच के लिए और 2 महीने का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मुदगल कमेटी से कहा कि अगर वो श्रीनिवासन या किसी भी व्यक्ति को लेकर अंतरिम रिपोर्ट देना चाहती है तो ऐसा कर सकती है। कोर्ट ने कमेटी की उस रिक्वेस्ट को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट से कहा गया कि श्रीनिवासन को दोबारा बीसीसीआई चेयरमैन नियुक्त किया जाए।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला आईसीसी अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। जस्टिस मुद्गल कमेटी ने शुक्रवार को अपनी अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की। आईपीएल में सट्टेबाजी और फिक्सिंग की जांच के लिए बनी ये कमेटी आईसीसी अध्यक्ष श्रीनिवासन समेत 13 लोगों की इसमे भूमिका पर जांच कर रही है। मई में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मुद्गल कमेटी ने जांच का जिम्मा उठाया था। मामले में श्रीनिवासन उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन और आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक राज कुंद्रा पर आरोप है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment