Monday, 8 September 2014

कश्मीर चुनाव पर फैसला लेगा EC: राजनाथ




नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि बाढ़ प्रभावित जम्मू-कश्मीर राज्य में विधानसभा चुनाव कराने पर अंतिम फैसला निर्वाचन आयोग करेगा। बाढ़ के मद्देनजर राज्य में चुनाव कराने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा कि पूरी स्थिति पर गौर करने के बाद निर्वाचन आयोग ही फैसला लेगा।


आयोग के सूत्रों के मुताबिक, जम्मू एवं कश्मीर में चुनाव दिसंबर में होने की संभावना है। जम्मू-कश्मीर में बाढ़ राहत के लिए गृहमंत्री ने सेना, अर्धसैनिक बलों और राष्ट्रीय आपदा कार्य बल (एनडीआरएफ) को बधाई दी।


एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस तरह की प्राकृतिक आपदा को राजनीति से दूर रखना चाहिए और इसे विधानसभा चुनाव से नहीं जोड़ना चाहिए।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment