नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय के गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद दिल्ली में सरकार बनाने को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। दिल्ली बीजेपी के नेता सतीश उपाध्याय ने कहा है कि अगर उनके पास सरकार बनाने का निमंत्रण आएगा तो न मुख्यमंत्री के नाम पर परेशानी होगी और न सरकार बनाने पर। उन्होंने ये भी कहा कि अगर जरूरत होगी तो बीजेपी आधे घंटे के अंदर विधायक दल का नेता भी चुन लेगी।
राजनाथ से मिलने के बाद सतीश उपाध्याय ने कहा कि राजनाथ जी से मुलाक़ात हुई है। नेताओं से मुलाकात होती रहती है। लेकिन नया कुछ कहने के लिए नहीं है। जितना मैं कहता रहता हूं वही है। कोई नया अपडेट भी नहीं है।
सतीश उपाध्याय ने कहा कि अगर हमारे पास निमंत्रण आएगा तो मुख्यमंत्री का नाम भी निश्चित होगा। अगर सरकार बनती है तो हम आधे घंटे के अंदर विधायक दल का नेता चुन लेंगे। आम आदमी पार्टी जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रही वो बहुत ही शर्मनाक है। हमने तो अभी कोई क्लैम नहीं किया है। हमारा एक स्टैंड है कि आप चुनाव कराईए, लेकिन अगर एलजी को लगता है कि चुनाव नहीं होने चाहिए तो अगर हमसे सरकार बनाने के लिए कहेंगे तो हम सोचेंगे।
सतीश उपाध्याय ने कहा कि हमको मीडिया के माध्यम से ही रिपोर्ट मिल रही है कुछ विधायक हमारा सपोर्ट करना चाहते हैं। लेकिन हम जो भी करेंगे संवैधानिक दायरे में करेंगे। भागने वाला काम नहीं करेंगे।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment