Friday, 12 September 2014

अमित शाह से मिले युवराज, क्या चुनाव ...




नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिह अब एक नए रूप में नजर आ सकते हैं। युवराज ने बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की है। हरियाणा में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ हुई इस मुलाकात के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं।


यानी आनेवाले दिनों में युवराज के हरियाणा से चुनाव लड़ने का ऐलान हो सकता है। हालांकि युवराज से जुड़े लोगों का कहना है कि वो चुनाव के सिलसिले में नहीं बल्कि अपने कैंसर के चैरिटी के सिलसिले में उनसे मिले थे और जानना चाहते थे कि सरकार इस गंभीर बीमारी के लिए क्या कर रही है।


लोकसभा चुनाव से पहले उनके साथी खिलाड़ी रहे मोहम्मद कैफ ने भी राजनीति का दामन थामते हुए कांग्रेस के टिकट पर इलाहाबाद से चुनाव लड़ा था लेकिन हार गए थे।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment