न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक गिलास उनके अमेरिका दौरे में हर जगह उनके साथ दिख रहा है। पीएम मोदी अपने इस दौरे के दौरान नवरात्रि होने की वजह से व्रत रखे हुए हैं। वो सिवाय नींबू पानी के कुछ और नहीं ले रहे हैं।
मोदी के साथ हर मीटिंग में चांदी का ये गिलास नजर आ रहा है जिसमें वो नींबू पानी लेते हैं। मोदी आज व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मेहमान होंगे जहां उनके लिए दिए जा रहे निजी डिनर में केवल शाकाहारी खाना ही परोसा जा सकता है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment