नई दिल्ली। आज व्हाइट हाउस में पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बीच शिखर वार्ता हुई। लंबी चली इस बातचीत के बाद मोदी और ओबामा ने संयुक्त बयान जारी किया। खास बात ये है कि दोनों ने ओवल हाऊस में अनौपचारिक माहौल में संयुक्त बयान पढ़ा जो पहली बार हुआ है। ओवल हाऊस में ही मीडिया को बुलाया गया था जो आम तौर पर नहीं होता।
मोदी ने सबसे पहले अमेरिका में शानदार स्वागत के लिए ओबामा का धन्यवाद अदा किया। मोदी ने कहा कि ओबामा से आर्थिक मुद्दों पर बातचीत हुई। बिजनेस के लिए माहौल बनाने के लिए भारत तैयार है। भारत-अमेरिका के बीच सहयोग स्वभाविक है। निकट भविष्य में भारत में बदलाव दिखेंगे। मुझे भारत के तेज विकास का भरोसा है। मोदी ने कहा कि नागरिक परमाणु ऊर्जा के प्रस्ताव पर भारत गंभीर है। साथ ही हम खुफिया जानकारी साझा करेंगे।
मोदी ने कहा कि मंगल पर मिलने के बाद अब हम पृथ्वी पर बात कर रहे हैं। हम रक्षा सहयोग को और आगे बढ़ाएंगे। मैं अमेरिकी रक्षा कंपनियों को भारत में निवेश के लिए आमंत्रित करता हूं। साथ ही कहा कि डब्ल्यूटीओ के मुद्दे पर खुलकर बात हुई और उम्मीद है कि अमेरिका खाद्य मुद्दों पर भारत की चिंता को दूर करेगा।
मोदी ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती पर भी ओबामा से विस्तार से बात हुई और इस पर सहमति बनी। आखिर में मोदी ने ओबामा को भारत आने का न्योता दिया। मोदी ने ओबामा को परिवार सहित भारत आने का न्योता दिया।
वहीं ओबामा ने भी कहा कि हमने अंतरराष्ट्रीय हालातों, सुरक्षा मुद्दों और मिडिल ईस्ट हिंसा और अतिवादियों पर बात की। इसके अलावा व्यापार मुद्दों, सामुद्रिक नियमों और इस्लामिक स्टेट की हिंसा पर चर्चा हुई।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment