Monday, 29 September 2014

मोदी ने की अमेरिका के टॉप सीईओ से ...




न्यूयॉर्क। आज सुबह होते ही भारत के सीईओ मोदी ने नाश्ते पर बड़ी अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की। मोदी 11 अमेरिकी CEO से नाश्ते पर मिले। उन्होंने बाद में 6 और अमेरिकी बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात की और उन्हें 'कम, मेक इन इंडिया' का ऑफर दिया।


मुलाकात के बाद पेप्सिको की अध्यक्ष इंदिरा नूयी ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं और उनके पास अच्छा विजन है, तो भारतीय मूल के मास्टरकार्ड के प्रेजिडेंट और सीईओ अजय बांगा ने भी बैठक के बाद मोदी की तारीफ की। मोदी ने इनके अलावा गूगल, बोइंग, गोल्डमैन सैक्स समेत कई और बड़ी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात की।


मोदी ने उन उपायों पर भी चर्चा की जो भारत में कारोबारी माहौल को सुधारने में सहायक हो सकते हैं। हालांकि खुद प्रधानमंत्री मोदी नवरात्रि के व्रत पर हैं और नाश्ते की टेबल पर भी उनके साथ उनका व्रत वाला गिलास साथ साथ देखा जा सकता था। लेकिन उन्होने कंपनियों के सीईओ का दिल से स्वागत किया। उन्होंने कारोबारी जगत के इन दिग्गजों को बताया कि भारत बदलाव का इच्छुक है और हमारे दरवाजे सबके लिए खुले हैं।


नरेंद्र मोदी ने सीईओ से मुलाकात में उन्हें खास तोहफा भी दिया। इस तोहफे में उन्हें भारत की मशहूर चाय का तीनों जायका पेश किया गया। इसमें दार्जिलिंग टी का एक डिब्बा था, एक डिब्बा असम टी का तो तीसरा डिब्बा नीलगिरी चाय का। दुनियाभर में भारतीय चाय के इन जायकों की धूम है और शायद मोदी सरकार ने बतौर गिफ्ट चाय का तोहफा सभी को दिया।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment