Wednesday, 3 September 2014

पुलिसवालों को बिना वर्दी देख राजनाथ ...




जयपुर। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जयपुर पुलिस अकादमी में आयोजित संगोष्ठी के समापन समारोह पर पुलिस अधिकारियों को वर्दी में नहीं देखकर डांट लगाई। सिंह ने कहा कि पुलिस अधिकारी वर्दी में दिखते तो ज्यादा अच्छा रहता। उन्होंने कहा कि वर्दी को आप क्या समझते है। वर्दी का मान सम्मान जरूरी है।


उन्होंने कहा कि सबसे ऊपर कानून है उससे बड़ा कोई नहीं है मैं भी नहीं हूं। हालांकि उन्होंने इससे पहले वर्दी पहनने से व्यक्ति के ऊपर उसके असर का जिक्र करते हुए कहा कि यह माना जाता है कि पुलिस की वर्दी किसी को भी पहना दो तो वह दो चार गालियां दे ही देगा।


राजनाथ ने कहा कि समाज में पुलिस के प्रति यह धारणा ठीक नहीं है। इस कार्यक्रम के दौरान नीचे बैठे पुलिस अधिकारी और मंच पर बैठे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों में एक ने भी वर्दी नहीं पहन रखी थी। ये बात राजनाथ को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने पुलिसवालों को इसके लिए टोका।


बीजेपी से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment