Thursday 11 September 2014

योगी आदित्यनाथ को चुनाव आयोग की फटकार




नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने बीजेपी सांसद योगी आदित्यनाथ को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर फटकार लगाई है। आयोग ने योगी को भविष्य में सावधान रहने की चेतावनी दी है।


योगी आदित्यनाथ ने चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद कल लखनऊ में रैली की थी। इस रैली में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी और लालजी टंडन भी शामिल थे। इन सभी के खिलाफ लखनऊ के गाजीपुर थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था।


लखनऊ में जनसभा के दौरान आदित्यनाथ ने कहा कि अगर बीजेपी यूपी में उपचुनाव जीतती है तो समाजवादी पार्टी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में एक वर्ग विशेष को खुश करने की कोशिश हो रही है। बता दें कि भड़काऊ भाषण के मामले में चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए आदित्यनाथ ने कहा था कि उन्होंने कोई भड़काऊ बात नहीं की।


आदित्यनाथ से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment