न्यू यॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर बाद न्यू यॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पार्क में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। उनके कार्यक्रम के लिए आयोजन स्थल पर लोगों का जुटना शुरू हो गया है। वहां पहुंचे लोगों में मोदी को लेकर जबर्दस्त उत्साह है।
भारतीय समयानुसार रात 9 बजे पीएम मोदी अनिवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे। मैडिसन स्क्वेयर के बाहर इससे घंटों पहले ही लंबी-लंबी कतारें लग चुकी हैं, ये कतारें बेहद अनुशासित हैं। मोदी को सुनने के लिए अनिवासी भारतीय स्त्री-पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में पहुंच रहे हैं। मैडिसन स्क्वेयर में जुटे पुरुष जहां कोट-टाई के बजाय पारंपरिक परिधान कुर्ता-पायजामे में हैं तो मैडिसन स्क्वेयर में जुटी महिलाएं लहंगा चुन्नी व साड़ियां पहने नजर आ रही हैं। मैडिसन स्क्वेयर में अपने आप में एक छोटा सा भारत दिखाई दे रहा है।
डीफ फूड और राजभोग स्वीट्स ने लंच की व्यवस्था नि:शुल्क उपलब्ध करवाई है। न्यूयॉर्क में मौसम बहुत खुशनुमा है और इस समय धूप भी खिली हुई है। करीब 19 हजार लोगों के सामने नरेंद्र मोदी घूमते हुए स्टेज से भाषण देंगे। मैडिसन स्क्वेयर गार्डंस में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मोदी का भाषण होगा। भाषण का सीधा प्रसारण न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर पर लगे बड़े स्क्रीन पर होगा। 19 राज्यों के 45 विश्वविद्यालयों व ओरेगन स्थित इंटेल कंपनी परिसर भी भाषण लाइव होगा।
मोदी के कार्यक्रम में कम से कम 46 निर्वाचित अमेरिकी जनप्रतिनिधि भी शिरकत करेंगे। समारोह के लिए 30,000 लोगों ने आवेदन किया था। लॉटरी के जरिए समारोह के पास बंटे। मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर मोदी को सुनने के लिए विभिन्न हस्तियों का पहुंचना शुरू । ख्यात गायिका कविता कृष्णमूर्ति पति के साथ मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पहुंचीं। मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । सुरक्षा इंतजाम का आलम यह है कि न तो आप मोबाइल ले जा सकते हैं और न ही पर्स। हेमा चौकसे के नेतृत्व में 15 लड़कियों का ग्रुप यहां 'रंगीला म्हारो डोलना' पर परफॉर्म करेगा।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment