Sunday, 7 September 2014

श्रीनिवासन को दोबारा अध्यक्ष बनाने ...




चेन्नई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के 21 सदस्यों ने रविवार को यहां एक अनौपचारिक बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचित किए जाने के लिए एन. श्रीनिवासन को समर्थन देने का फैसला लिया है। इन सदस्यों ने बताया कि बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को स्थगित किया जाएगा और 26 सितंबर को कार्यकारी समिति की बैठक में इस पर औपचारिक निर्णय लिया जाएगा।


उल्लेखनीय है कि आईपीएल सट्टेबाजी जांच में श्रीनिवासन का नाम सामने आने के बाद सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया था। इसके बावजूद श्रीनिवासन अगले तीन साल के लिए अध्यक्ष पद पर पुन: निर्वाचित होने की उम्मीद कर रहे हैं और इसी कवायद में एजीएम को स्थगित किए जाने की बात चल रही है।


रविवार की बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने ईएसपीएन, क्रिकेट इन्फो से कहा कि कार्यकारी समिति निर्णय लेगी कि इस मुद्दे पर आगे क्या किया जाए। सभी संभव तकनीकी और कानूनी विकल्पों पर गौर करने के बाद एजीएम को स्थगित करने के अलावा और कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है।


बीसीसीआई सदस्यों के साथ बैठक कर श्रीनिवासन ने शक्ति प्रदर्शन कर कड़ा संदेश दिया है। इस बैठक में पूर्वी क्षेत्र के 6 इकाई सहित कुल 18 सदस्य मौजूद थे। पूर्वी क्षेत्र के सभी 6 इकाइयों के समर्थन का मतलब है कि अगर श्रीनिवासन को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाती है तो वह सर्वसम्मति से फिर से अध्यक्ष चुने जाएंगे। इस वर्ष के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कोई भी व्यक्ति पूर्वी क्षेत्र के दो सदस्य इकाइयों के समर्थन के बगैर नामांकन नहीं भर सकता है।


दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।


IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!


अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!






Categories:

0 comments:

Post a Comment