नई दिल्ली। कोयला तथा नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने बिजली घरों के लिए कोयला आपूर्ति कम होने की बात से इनकार करते हुए कहा कि कोयला आधारित बिजली घरों में पिछले तीन महीने के दौरान उत्पादन बढ़ाने से बिजली घरों का कोयला भंडार कम हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब मॉनसून के गति पकड़ने से बिजली आधारित कोयला घरों पर बोझ कम होगा।
गोयल ने अपने मंत्रालयों के 100 दिन के रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए कहा कि शुरुआत में मॉनसून की बारिश कम होने से जलबिजली केंद्रों में उत्पादन कम हो गया था, जिसकी भरपाई के लिए कोयला आधारित केंद्रों में उत्पादन बढ़ाना पड़ा। इस दौरान बिजली आपूर्ति में 21.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। जबकि कोयला उत्पादन सिर्फ 5.5 फीसदी बढ़ा। इससे अतिरिक्त बिजली उत्पादन का बोझ बिजली घरों के कोयला भंडार पर पड़ा और इसमें गिरावट आई।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अब मॉनसून ने गति पकड़ ली है और उम्मीद है कि पनबिजली का उत्पादन बढ़ने से कोयला आधारित संयंत्रों पर दबाव कम होगा और उनका उत्पादन बढ़ेगा। साथ ही सरकार ने किसी भी तरह से कोयले की आपूर्ति बढ़ाने के लिए संबंधित विभागों को कह दिया है। कोयले की ढुलाई बढ़ाने के लिए रेलवे को भी निर्देश दिए गए हैं।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment