नई दिल्ली। केंद्र जम्मू-कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों को दोबारा बसाने के लिए जम्मू-कश्मीर की सरकार से कोई तकरार नहीं चाहता है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि इस मामले में केंद्र सरकार राज्य सरकार से उलझना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वासन के लिए केंद्र ने बजट 2014-15 में 500 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं। केंद्र ने जम्मू-कश्मीर सरकार से प्रवासी कश्मीरी पंडितों को दोबारा बसाने के लिए उपयुक्त जमीन मुहैया कराने की बात कही है।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर सरकार को पत्र लिखकर कहा था कि आतंकवाद के चलते कश्मीर घाटी से पलायन करने वाले कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के लिए उपयुक्त जमीन की पहचान करे। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को पत्र लिखा कि विस्थापितों के लिए पुनर्वास स्कीम को लागू करने की सरकार की योजना के तहत जमीन दी जाए। राजनाथ सिंह ने अपने पत्र में कहा कि केंद्र कश्मीरी विस्थापितों की घाटी में वापसी करवाने और पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
दूसरे अपडेट पाने के लिए IBNKhabar.com के Facebook पेज से जुड़ें। आप हमारे Twitter पेज को भी फॉलो कर सकते हैं।
IBNkhabar के मोबाइल वर्जन के लिए लॉगआन करें m.ibnkhabar.com पर!
अब IBN7 देखिए अपने आईपैड पर भी। इसके लिए IBNLive का आईपैड एप्स डाउनलोड कीजिए। बिल्कुल मुफ्त!
0 comments:
Post a Comment